PM Kisan Labharthi List 2024: केंद्र सरकार के दवारा हर साल भारत के लघु एवं सीमांत श्रेणी के किसान भाइयो को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6000/- रूपये की धनराशी प्रदान की जाती है | इस योजना की शुरुआत मोदी सरकार के द्वारा साल 2019 में की गयी थी | और अब तक कूल 17 क़िस्त सफलता पूर्वक किसानो के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जा चुकी है | कूल मिलने वाली 6000/- रूपये की धनराशी को चार महीने के अंतराल में 2000 की क़िस्त साल में तिन बार डाली जाती है |
वर्तमान में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के साथ मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को जोड़ा गया है | सीएम किसान योजना से कूल 2000/- रूपये की धनराशी को हर साल देने का फैसला लिया गया है | अर्थार्थ अब से पीएम किसान योजना और सीएम किसान योजना दोनों को मिलाकर 8000/- रूपये की धनराशी को डायरेक्ट लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है |
PM Kisan Labharthi List क्या है ?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना से हरेक किसान भाइयो की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है और साथ ही इस योजना के माध्यम से किसानो के जीविकापार्जन के बेहतर अवसर मिले है | यदि आप में से किसी किसान भाई ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन तो किया है लेकिन अब पता नहीं चल रहा है की PM Kisan Labharthi List क्या है तो आपको बता दे की पीएम किसान लाभार्थी सूचि उन किसानो की सूचि है जिनको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 6000/- रूपये की धनराशी का लाभ प्राप्त हुआ है | इस सूचि में वे सभी किसान लाभार्थी होते है जो इस योजना के पात्रता मापदंड को पूर्ण करते है |
PM Kisan Labharthi List 2024 – विवरण
योजना का नाम | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना |
शुरुआत | साल 2019 में |
लाभार्थी | लघु एवं सीमांत श्रेणी के किसान |
लाभ राशि | पहले 6000/- वर्तमान में मिलने वाली राशी – 8000/- |
17 वी क़िस्त जारी दिनांक | 18 जून 2024 |
आधिकारिक वेबसाइट लिंक | https://pmkisan.gov.in/ |
पीएम किसान योजना लाभार्थी सूची 2024 देखने की सम्पूर्ण प्रक्रिया?
पीएम किसान लाभार्थी सूचि 2024 को देखने के लिए निचे दिए क्रमबद्ध चरणो का पालन कर देखि जा सकती है –
सबसे पहले लाभार्थी को पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर pmkisan.gov.in जाना होगा |
अब आपको वेबसाइट के होमपेज पर Farmer Corner के निचे Beneficiary List विकल्प पर क्लीक करना है |
अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक, और गाँव जैसी कुछ मूल जानकारियाँ भरनी होगी।
सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद Get Report बटन पर क्लीक करना है |
अब आपके सामने उस गाँव की लाभार्थी सूची आ जाएगी, और आप उसमे अपना नाम चेक कर सकते हैं कि आपका नाम PM Kisan Labharthi List में है या नहीं, यदि आपका नाम इस सूची में नहीं है, तो आप पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 / 011-24300606 से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
पीएम किसान योजना लाभार्थी सूची 2024 मे नाम आने पर कितने रुपए मिलेंगे?
पीएम किसान लाभार्थी सूचि में यदि आपका नाम है तो आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल 6000/- रूपये की धनराशी प्राप्त होगी | लेकिन अभी वर्तमान में पीएम किसान योजना में मिलने वाले 6000/- रूपये की धनराशी में 2000/- रूपये की बढ़ोतरी करते हुए 8000/- रूपये कर दी गयी है | यदि आप भी पीएम किस्सान योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आप यहाँ से पीएम किसान योजना का फॉर्म भर सकते है |
पीएम किसान योजना लाभार्थी सूची में नाम कब आएगा?
यदि आप भी चाहते है आपका नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की लाभार्थी लिस्ट में जुड़े तो आपको निम्नलिखित निचे दिए गए पात्रता मापदंडो को पूर्ण करना होगा |
- पीएम किसान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी भारत का निवासी होना चाहिए |
- लाभार्थी किसान भाई किसी भी सरकारी सेवा के पद पर नहीं होना चाहिए |
- लाभार्थी किसान की वार्षिक आय 2 लाख रूपये से कम होनी चाहिए |
- लाभार्थी किसान के पास स्वयं की 2 हेक्टेयर से कम भूमि होनी चाहिए |
पीएम किसान लाभार्थी स्थिति कैसे देखें?
पीएम किसान योजना की लाभार्थी स्थिति की जांच करने के लिए निचे दिए चरणो का पालन करना होगा |
सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
अब आपको Farmr Corner के निचे Know Your Status के विकल्प पर क्लीक करना होगा |
अब आपको यहाँ पर आपका 11 अंको का पंजीकरण संख्या और केप्चा कोड को दर्ज कर Get OTP बटन पर क्लीक करना होगा |
अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आया होगा उस OTP को बॉक्स में डालकर Submit बटन पर लिक करना होगा
सारी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद आपके सामने लाभार्थी स्थिति के विवरण को देख सकते है |
PM Kisan Beneficiary Registration Number को कैसे चेक करे ?
पीएम किसान योजना के लाभार्थी यदि अपनी पंजीकरण संख्या भूल गये है तो आप निचे दिए चरणों का पालन कर चेक पंजीकरण संख्या कर सकते है |
सबसे पहले आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
अब आपके सामने Farmer Corner के निचे Know Your Status पर क्लीक करना होगा |
अब आपको अपनी पंजीकरण संख्या को चेक करने के लिए Know Your Registration Number पर क्लीक करना होगा |
अब आपके सामने पंजीकरण संख्या को चेक करने के लिए दो विकल्प दिखाई देंगे – पहला विकल्प ( मोबाइल नंबर ) और दूसरा विकल्प आधार नंबर
आपके पास जो नंबर उपलब्ध है उस नंबर को दर्ज कर केप्चा कोड़ भर कर Get बटन पर क्लीक करना है |
अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आई होगी उस OTP को यहाँ दर्ज कर Get Details पर क्लीक करना होगा |
इस तरह से आप अपनी पंजीकरण संख्या ( Registration Number ) का पता लगा सकते है |
PM Kisan Yojana Important Links
PM Kisan Labharthi List 2024 | यहाँ से चेक करे |
PM Kisan Yojana Registration | यहाँ से भरे |
PM Kisan Beneficiary Status | यहाँ से चेक करे |
PM Kisan Ekyc 2024 | यहाँ से चेक करे |
Official Website Link | Click Here |
FAQs On PM Kisan Labharthi List 2024
पीएम किसान योजना लाभार्थी सूची कैसे चेक करे ?
पीएम किसान योजना लाभार्थी सूची को चेक करने की सम्पूर्ण जानकारी ऊपर लेख में प्रदान की गयी है | यदि आप भी चाहते है आपका नाम लाभार्थी सूचि में आये तो आपको ऊपर दिए गए कुछ पात्रता मापदंडो को पूर्ण करना है |
पीएम किसान योजना का बेलेंस कैसे चेक करे ?
पीएम किसान योजना का बेलेंस चेक करने के लिए आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वहा पर आपको Farmer Corner के निचे Know Your Status पर क्लीक करना होगा | फॉर आपको वहा पर आधार नंबर को दर्ज कर Get Details पर क्लीक करना होगा |
मेरा नाम महेंद्र सुथार है और में राजस्थान का निवासी हु में पिछले दो वर्षो से सरकारी योजना करियर समाचार जैसे विभिन्न क्षेत्रों से संबधित न्यूज़ अपने रीडर (पाठको ) को उपलब्ध करवाता हु | में आपको इस वेबसाइट पर रोजाना नवीनतम जानकारी उपलब्ध करवाने की कौशिश करूँगा, अगर आपको मुझसे डायरेक्ट संपर्क करना चाहते है तो आप कांटेक्ट फॉर्म के माध्यम से मुझ तक कांटेक्ट
Sar ji gyan ke abhab ke karn pm kisan ka status surendared ho gaya h sar ji me pm kisan ka labharthi hu mujhe pm kisan ka labh milna chahiye meri arthik isthithi bhaut kamjor h (RJ311364857)mob=9672524539 me aap se hath jodkar nibedan kar raha hu plase meri pm kisan samman nidhi ki kist dal do sar ji kana bhi chut gya h Addhar no=885338574480 h
सर आप अपने पंचायत समिति में जाकर सम्पर्क कर सकते है | या फिर पीएम किसान हेल्प नम्बर 181 पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है |