Pm Awas Yojana Gramin List Rajasthan 2024 – राजस्थान पीएम आवास लिस्ट यहाँ से चेक करे

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Pm Awas Yojana Gramin List Rajasthan 2024 – हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 25 जून 2015 को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की शुरुआत की गयी थी | इस योजना के माध्यम से देश के गरीब एवं बेघर लोगो को पक्का मकान दिलाने का मुख्य उद्देश्य था | इस योजना के तहत देश में ग्रामीण एवं शहरी दोनों में मिलाकर कूल 83.67 लाख मकानों का काम पूर्ण हो चूका है | और अब तक कूल 1.18 करोड़ मकानों के निर्माण के लिए मंजूरी दी गयी है जिसमे से 1.14 करोड़ मकानों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चूका है |

यदि आपका भी कच्चा घर है और चाहते है की मेरा भी पक्का घर बन जाये तो उसके लिए आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डायरेक्ट आवेदन कर सकते है | और यदि आपने पहले से ही आवेदन फॉर्म भरा हुआ है और प्रधानमंत्री आवास योजना की ग्रामीण लिस्ट को चेक करना चाहते है तो हमने निचे लेख में Pm Awas Yojana Gramin List Rajasthan 2024 को कैसे चेक करना है के बारे में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गयी है |

Pm Awas Yojana Gramin List Rajasthan

Pm Awas Yojana Gramin List Rajasthan – Overview

विभाग का नामPradhan Mantri Awas Yojana
योजना का नामPm Awas Yojana
योजना की शुरुआत25 जून 2015
लाभार्थीगरीब एवं बेघर लोग
योजना का उद्देश्यगरीब एवं बेघर लोगो को पक्का मकान दिलाना
लाभ राशि1 लाख 30 हजार रुपये
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.nic.in/

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट राजस्थान कैसे चेक करे ?

यदि आप भी राजस्थान में रहते है और किसी भी जिले की ग्रामीण आवास योजना 2024 की लिस्ट को चेक करना चाहते है तो हमने यहाँ स्टेप वाइज स्टेप जानकारी चेक करने की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गयी है | आप इन निचे दिए गए दिशानिर्देशो का पालन करके आसानी से आप अपनी लिस्ट में नाम चेक कर सकते है |

सबसे पहले लाभार्थी को प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाना है |

अब आपको वेबसाइट के होमपेज पर ऊपर बायीं और ”Aawassoft” के विकल्प पर क्लिक करोगे तो आपके सामने निचे मेनू के रूप में ”Report” का विकल्प पर क्लीक करना है |

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट राजस्थान कैसे चेक करे ?

अब आपके एक नए पेज पर भेज दिया जायेगा, जिसमे आपको लास्ट वाले ”H. Social Audit Reports” के विकल्प में जाना है और निचे दिए गए ”Beneficiary details for verification” के विकल्प पर क्लीक करना है |

Pm Awas Yojana Gramin List Rajasthan

जैसे ही क्लीक करोगे तो आपके सामने PM आवास MIS रिपोर्ट का पेज ओपन हो जायेगा |

जिसमे आपको आपका राज्य का नाम दर्ज करना है |

अब आपको आपके जिला, तहसील और गाँव के नाम को दर्ज करना है |

अब आपको वर्ष का प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट का और वर्ष का चयन करना है |

और अंत में आपको केप्चा कोड को दर्ज करके ”Submit” बटन पर क्लीक करना है |

जैसे ही सबमिट बटन पर क्लीक करोगे तो आपके सामने आपके गाँव में जिन भी लाभार्थियो का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में है उन सभी का नाम लिस्ट में दिखाई देने लग जायेगा |

Pm Awas Yojana Gramin List Rajasthan

राजस्थान राज्य में रहने वाले वे सभी ग्रामीण एवं शहरी लाभार्थी जो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन फॉर्म भरा है या भरना बाकी है वे सभी सभी अपने जिले वाइज ग्राम पंचायत में जाकर आवेदन फॉर्म भरने के लिए आवेदन कर सकते है |

राजस्थान के सभी 33 जिलो की प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट PMAYG के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है |

  1. जयपुर
  2. अलवर
  3. कोटा
  4. दोसा
  5. जोधपुर
  6. सीकर
  7. पाली
  8. बाड़मेर
  9. झुन्झुनू
  10. करौली
  11. अजमेर
  12. जैसलमेर
  13. भीलवाडा
  14. बीकानेर
  15. बारा
  16. बूंदी
  17. नागौर
  18. झालावाड
  19. गंगानगर
  20. सिरोही
  21. सवाई माधोपुर
  22. चुरू
  23. उदयपुर
  24. बांसवाडा
  25. जालौर
  26. प्रतापगढ़
  27. डूंगरपुर
  28. चित्तोडगढ
  29. राजसमन्द
  30. हनुमानगढ़
  31. धौलपुर
  32. भरतपुर
  33. सीकर

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना PDF राजस्थान

PMAYG PDFदेखे
आधिकारिक वेबसाइट देखे
Govt Schemeदेखे

1 thought on “Pm Awas Yojana Gramin List Rajasthan 2024 – राजस्थान पीएम आवास लिस्ट यहाँ से चेक करे”

Leave a Comment